निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक ( औपचारिक ) पत्र लिखें ।
कोरोना महामारी के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की उनकी अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए अपने क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को एक पत्र लिखें।
Answers
कोरोना महामारी के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की उनकी अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए पत्र |
Explanation:
बी 55
बी ब्लॉक,
जवालापुरी,
नई दिल्ली- 110085,
06.05.2020
सेवा में,
श्री मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी,
दिल्ली नगर निगम,
नई दिल्ली -110085
विषय: कोरोना महामारी के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की उनकी अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए पत्र |
महोदय जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपके सरकारी चिकित्सकों और सहकर्मियों का हार्दिक धन्यवाद करना चाहता हूं। चिकित्सकों और उनके सहकर्मियों ने जिस प्रकार कोरोना महामारी के समय अपने परिवार और स्वयं की परवाह छोड़ देश के बाकी लोगों के लिए कार्य किया है वह सचमुच सराहनीय है। इस गंभीर महामारी के समय आपके कर्मचारियों और चिकित्सकों द्वारा दी गई सुविधा के चलते कई सारे मरीज ठीक हो रहे हैं और साथ ही कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां इनकी सेवाओं के चलते यह बीमारी अभी तक अपने पैर नहीं पसार पाई है। चिकित्साको और उनके सहकर्मियों द्वारा समाज को दिए गए योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे।
धन्यवाद
रीता गुप्ता।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
brainly.in/question/10720246
कोरोना महामारी के चलते अपने क्षेत्र के सरकारी चिकित्सकों व उनके सहकर्मियों की उनकी अथक सेवाओं के लिए सराहना करते हुए अपने क्षेत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को एक पत्र लिखें।
EXPLANATION :
As per latest and true guidelines and instructions issued for class 12 (2022) by cbse.
In pure hindi language.
✅ Underline subject( वि षय)
✅ Write subject as short as u can
✅ Dont write you own (original)name, address,etc
✅ Dont write sender's address. Just write (पिरक्षा भवन)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d37/7533b29113fa07ec097e566114179be8.jpg)
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d76/02f7fbeacfc6f6045b090ea6bd52e674.jpg)