Hindi, asked by GirlThug123, 10 months ago

निम्नलिखित विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लेखन कीजिए :-
1. करत करत अभ्यास के जइमति होत सुजान
~संकेत बिदु -
~कहावत का अर्थ
~जीवन एक कर्मभूमि है
~अभ्यास करने से ही एक व्यक्ति सफल होता है
~किसी एक व्यक्ति का उदाहरण​

Attachments:

Answers

Answered by my069234
2

Answer:

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान इस कहावत का अर्थ है कि अगर हम बार-बार कोशिश या अभ्यास करन तो मुश्किल से मुश्किल चीज सुलझ जाती है.

हम सब को यह पता है कि हमारा जीवन कर्म भूमि है उसमें हमें बार-बार कर्म करने पड़ते हैं और उन कर्मों क्या पता हम और सफल भी हो जाए परंतु बात पर अभ्यास करने से वह भी हो जाता है परंतु यह नहीं है कि हम बार-बार उस कार्य को करें फिर भी ना हो और अंत में हम उससे हार मान बैठे हमें कभी भी अपने कर्मों से हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि बार-बार अभ्यास करने से तो मुश्किल से मुश्किल ही चीज सुलझ जाती है. हर प्राणी अपना अपना कर्म करता है जिस प्रकार सूर्य समय से उगता है तो वैसे ही समय से अस्त हो जाता है. पशु-पक्षी भी अपना कर्म हर दिन करते हैं

मानव tu कर्म किए बिना रह भी नहीं सकता. बार-बार चेतन करने से व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है जो व्यक्ति असफल होकर निराश होकर बैठ जाता है नफरत नहीं करता उसे कभी सफलता प्राप्त नहीं होती

अगर एक नालायक विद्यार्थी बार-बार रतन करें तो वह भी कक्षा में प्रथम आ सकता है. यह उस पर निर्भर करता है कि वह बार-बार प्रदान करता है कि नहीं.

संसार में जितने भी महान प्राणी हुए हैं उन्होंने प्रथम कर कर कर ही अपना लक्ष्य को प्राप्त किया है. बल्कि हिंदुस्तानियों को भी अपनी आजादी बार-बार प्रदान करने पर यह मिली थी. जैसे महात्मा गांधी ने बार-बार विद्रोह हो की जंग छेड़ी थी

Similar questions