Hindi, asked by osvdjsososhshi, 8 months ago

निम्नलिखित विषय पर आधारित पत्र लेखन लिखिए । पिता के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अपनी माताजी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by leena84
3

आदर्श उच्चतर विद्यालय,
शिक्षा सदन पद,
दिल्ली।
दिनांक 26 सितंबर 2018
आदरणीय पिताजी,
प्रणाम।
निम्मी के पत्र से पता चला कि आजकल आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा। यह जानकर मुझे बहुत चिंता होने लगी। उसमें यह भी लिखा है कि आप परहेज नहीं करते, डॉक्टर के बताए अनुसार दवाई भी नहीं खाते। बहुत छोटा होकर अब मैं आपसे कैसे कहूं कि ऐसा करना उचित नहीं। सारा परिवार आपकी स्नेह पूर्ण छाया में हमेशा बने रहने की कामना करता है। परीक्षा के समाप्त होते ही छुट्टियां हो जाएंगी। तब मैं आपके दर्शन कर आशीर्वाद पाने घर आऊंगा।
मेरी यह हार्दिक इच्छा है कि तब मुझे आप पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दें। जब तक मुझे आपके हाथ का लिखा पत्र न मिल जाएगा, चैन न पड़ेगा।
माता जी को प्रणाम। निम्मी को प्यार।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
अनुराग
Similar questions