निम्नलिखित विषयों पर अनुच्छेद लिखिए-
आशा की ज्योति
Answers
Answer:
Here you go dear
Hope it's help you. .✔
❌ Nsona here ❌
Mark Me plz ☺
# Answer quality ✌
महिलाओं के लिए तमाम कानून बने हों, लेकिन जमीनी स्तर पर महिलाओं को न्याय के लिए भटकना पड़ता था। ऐसे में प्रदेश सरकार ने आशा ज्योति केंद्र की स्थापना की थी, ताकि पीड़ित की टूटी आशा का निवारण हो सके। आशा ज्योति केंद्र पर महिलाओं को परामर्श दिया जाता है। उनकी परेशानियां सुन रक्षा करने व उनको सशक्त किया जाता है।महिला दिवस पर वर्ष 2015 में आशा ज्योति केंद्र की शुरूआत हुई थी। प्रदेश के मुखिया ने एक ही जगह पीड़ितों के निवारण के लिए आशा ज्योति केंद्र की स्थापना की थी। बता दें कि शाहजहांपुर ही नहीं, बल्कि अन्य जनपदों में भी केंद्र अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा है। एक ही छत के नीचे पीड़िता को परामर्श, एफआईआर, विधिक सेवा, मेडिकल आदि सुविधा सरकार द्वारा की गई है। पीड़िता आशा ज्योति केंद्र पर 181 हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत करती है। यह काल सीधा लखनऊ हेड ऑफिस पहुंचती है। वहां से काल वापस आशा ज्योति केंद्र पर आती है।