English, asked by renu76141, 8 months ago

निम्नलिखित विषयों पर ई-मेल लेखन का अभ्यास कीजिए-
विद्यालय
1.
विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं के लिए स्कूल के बाद रुकना होगा। पिता जी को कारण उल्लेख करता ई-मेल लिखिए। आप
तैराकी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रहे हैं। कारण का उल्लेख करता ई-मेल अध्यापक को। लिखिए​

Answers

Answered by mahadevikumbhar1988
1

Answer:

plz follow me ..... plz. ...

Answered by eudora19
5

Answer:

1. पूजनीय पिताजी,

सादर प्रणाम!

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। तथा आशा करती हूँ कि आप सभी वहाँ कुशलपूर्वक होंगे। हर साल की तरह इस साल भी मेरे स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इसकी तैयारी महीना भर पूर्व ही शुरू हो चुकी थी। तीन दिन के इस उत्सव में मैंने भी सहभाग लिया था। और व्यस्त होने के कारण मैंने कुछ क्लास मिस किये थऐ इसीलिए मुझे अतिरिक्त क्लासेस के लिए स्कूल के बाद रुकना होगा। इसलिए आप मेरी चिंता न करें।

आपकी प्यारी बेटी,

यूडोरा

2. आदरणीय अध्यापक,

मैं तैराकी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाऊंगी क्योंकि कल ही मैं सीढ़ियों से फिसल गयी थी और मेरा पैर  फ्रैक्चर हो गया था मैं ठीक से चल भी नहीं पा रही  थी। मैंने तैराकी प्रतियोगिता के लिए बहुत साधना किया लेकिन मेरे पैर केफ्रैक्चर के कारण मैं मैं तैराकी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाऊंगी। मुझे उम्मीद है की आप मेरी परीक्षानी समजेंगे

आपकि आज्ञाकारी,

यूडोरा

3. प्रिय स्नेहा,

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। तथा आशा करती हूँ कि तुम भी वहाँ कुशलपूर्वक होंगी।

मुझे उम्मीद है तुम्हारी भी परीक्षाओं का अंतिम चरण शुरू हो चुका होगा। परीक्षाओं के पश्चात तुम्हारे अवकाश के दिनों में, मैं तुम्हें अपने घर बुलाने का आमंत्रण दे रही हूं। मेरे साथ साथ परिवार के अन्य सदस्य भी तुमसे मिलने के लिए अत्यंत इच्छुक हैं। मुझे विश्वास है कि तुम मेरे घर मुझसे मिलने के लिए अवश्य आओगे।

तुम्हारी सखी,

यूडोरा

4.

 

Similar questions