निम्नलिखित विषय पर लगभग 15-20 पंक्तियों की स्वरचित कविता लिखें।
'हाँ.... मुझमें भी है आत्मविश्वास'
Answers
Answered by
3
'हाँ.... मुझमें भी है आत्मविश्वास' (कविता )
'हाँ.... मुझमें भी है आत्मविश्वास'
आत्मविश्वास है मेरा हमसफर,
बड़े-बड़े कष्ट न डाल पाएं कोई असर।
मैंने अपने मनोबल कर लिया सशक्त कर,
कठिनाई भी आने से न जाए डर ,
आत्मविश्वास है मेरा हमसफर|
निर्भय होकर और आत्मविश्वास से मुझे आगे बढ़ना,
संयम व धैर्य से मुझे सफलता की सीढ़ी चढ़ना|
हार न मानकर का जज्बा मुझे अपने जहन में लाना है,
मुझे अपने आत्मविश्वास पर अड़े रहना यही मेरा हौसला बढ़ाएगा।
दुखों का पहाड़ टूटने पर भी, मुझे सीना ताने खड़ा रहना है,
दर्द का अंबार फूटने पर भी, सर उठाकर मुझे आगे चलना है|
मुझेअपने पक्के इरादों के साथ आगे बढ़ना है ,
मुसीबतों को घुटने टिकाने है |
आत्मविश्वास है मेरा हमसफर, जिंदगी की यह जंग जीत पाएगा।
Similar questions