Hindi, asked by pranav949981, 8 months ago


निम्नलिखित विषय पर लगभग ० से ०० शब्दों में निबंध
विछि। यदि में पुलिस अधिकारी होता, तो..​

Answers

Answered by deeptipatel123456789
10

Answer:

यदि मैं पुलिस-अधिकारी होता

आज के युग में एक पुलिस-अधिकारी होना बहुत बड़ी बात समझी जाती है । वह इसलिए नहीं कि पुलिस-अधिकारी बने व्यक्ति के पास कई प्रकार के अधिकार होते हैं । उन अधिकारों का उपयोग कर के वह जीवन और समाज को सुरक्षा तो प्रदान कर ही सकता है, समाज- सेवा के अनेकविध कार्य भी सम्पादित कर-करा सकता है । वह हर प्रकार की अराजकता और अराजक तत्त्वों पर अंकुश लगाने में सफल हो सकता या हो जाया करता है ।

नहीं, आज का पुलिस-अधिकारी इतना ही दूध का धुला नहीं हुआ करता कि जो कोई व्यक्ति वह सब बनना चाहे । वास्तव में आज जो एक पुलिस-अधिकारी होना बड़ी बात समझी जाती और लोग वैसा बनना चाहते हैं, वह इसलिए कि पुलिस-अधिकारी एक कई प्रकार के अधिकार-प्राप्त .एक वर्दीधारी व्यक्ति होता है । सामाजिक-असामाजिक सभी तरह के तत्त्व उससे खूब दबते और उस का मान- सम्मान करते हैं । मोटी तनख्वाह के साथ-साथ उसकी दस्तुरी या ऊपर की आमदनी भी काफी मोटी होती है ।

यों असामाजिक तत्त्व उसे अपनी जेब में लिये घूमा करते हैं, पर प्रत्येक असामाजिक या अनैतिक कार्य से होने वाली आय का एक निश्चित हिस्सा नियमपूर्वक उसके पास पहुँचता रहता है । उसकी तरफ को कोई उँगली तक नहीं उठा सकता । जिसे चाहे बन्द कर-करवा दे, जिसे चाहे छुड़वा दे और छुट्टा घूमने दे ।

this is your answer hope it helps you.....

Answered by itzBrainlymaster
3

Answer:

  • please see the photo...............

Attachments:
Similar questions