निम्नलिखित विषयों
पर प्राथना-पत्र लिखा
आवश्यक कार्य हेतु अपने विद्यालय के प्राचार्य की
प्राथना पत्र ।
Answers
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य,
राउमावि/मावि/उप्रावि/प्रावि
……………..,
जिला-…………..
विषय- मुख्यावास त्याग एवम ग्रीष्मकालीन अवकाश उपभोग के क्रम में।
……………
महोदयजी,
उपरोक्त विषयान्तर्गत सादर निवेदन है कि मुझे आवश्यक निजी कार्यवश/धार्मिक यात्रा हेतु/ अपने निवास जिले में जाने हेतु/ चिकित्सा कार्य हेतु/ सामाजिक कार्य हेतु दिनांक से……..दिनांक तक ………….(स्थान)…………जिला…….. जाना है।
आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक ……से दिनांक……..तक मुख्यावास त्यागने की अनुमति प्रदान कराए।
मुख्यावास त्याग के दौरान मेरा पता/मोबाइल नम्बर निम्नानुसार है-
………………………..,
……………………….,
……….
मोबाइल नम्बर-……………..
Email ID…………………..
महोदय जी, इसी क्रम में निवेदन है कि मुझे किसी भी प्रकार के विभागीय प्रशिक्षण हेतु आदेशित नही किया गया है, उपरोक्त पते/ईमेल आईडी पर प्राप्त किसी भी विभागीय आदेश की अनुपालना मेरे द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
आवेदित अंतिम दिनांक के अगले दिवस को मैं मुख्यावास/कार्यस्थल पर कार्यग्रहण हेतु उपस्थित हो जाऊंगा/जाऊँगी।
सादर,
भवदीय,
हस्ताक्षर,
(नाम)
पद व कार्यस्थल का नाम।
प्रतिलिपि,
1. उच्चाधिकारी।
2. रक्षक पंजिका।
हस्ताक्षर
(नाम)
नोट- आवेदक यदि संस्थाप्रधान है तो कार्यालय क्रमांक अवश्य लिखे।