Hindi, asked by anutneja, 2 months ago

निम्नलिखित विषय पर पत्र लिखिए शिमला में शैक्षिक भ्रमण पर जाने की आज्ञा मांगने हेतु माता जी को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by mad210216
33

माताजी को पत्र

Explanation:

शिमला में शैक्षिक भ्रमण पर जाने की आज्ञा मांगने हेतु माता जी को पत्र:

१०१, विलास बिल्डिंग,

जी.टी. रोड,

हिम्मतनगर,

दिल्ली।

दिनांक: १० जून, २०२१

आदरणीय माताजी,  

प्रणाम।  

आपकी तबीयत कैसी है माताजी? मैं यहाँ ठीक हूँ।

माताजी, दरअसल हमारे कॉलेज ने शिमला में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया है। मैं इस शैक्षिक भ्रमण का हिस्सा बनना चाहती हूँ। कृपया मुझे अनुमति दीजिए।

यह ५ दिवसीय शैक्षिक भ्रमण दिनांक १८ जून को होनेवाली है। मेरी सारी सहेलिया इसमें सहभागी होनेवाली है। हमारे साथ हमारे शिक्षक भी आनेवाले है।

इस शैक्षिक भ्रमण में हमें बहुत सारी नई बातें और चीजों के बारे में सिखाया जाएगा। साथ ही शिमला जाने का मौका भी मिलेगा। वहाँ बहुत मजा आएगा।

मैं आपसे विनंती करती हूँ कि आप मुझे शैक्षिक भ्रमण में जाने की अनुमति दे।

आपकी आज्ञाकारी पुत्री,

दिशा।

Similar questions