Hindi, asked by kunalbanaitvsvps, 3 months ago

निम्नलिखित विषय पर संकेत बिंदु के आधार पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए
सफलता प्राप्ति में आत्मविश्वास की भूमिका
संकेत बिंदु
. आत्म विश्वास से अभिप्राय
. आत्मविश्वास का महत्व
. आत्मविश्वास का सफलता प्राप्ति से संबंध
. आत्मविश्वास सफलता की सीढ़ी

please help me I will foll.ow who will give right answer and brainlist ​

Answers

Answered by stushradha
1

Explanation:

आत्मविश्वास (Self-confidence) वस्तुतः एक मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्ति है।[1] आत्मविश्वास से ही विचारों की स्वाधीनता प्राप्त होती है और इसके कारण ही महान कार्यों के सम्पादन में सरलता और सफलता मिलती है। इसी के द्वारा आत्मरक्षा होती है। जो व्यक्ति आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है, उसे अपने भविष्य के प्रति किसी प्रकार की चिन्ता नहीं रहती। उसे कोई चिन्ता नहीं सताती। दूसरे व्यक्ति जिन सन्देहों और शंकाओं से दबे रहते हैं, वह उनसे सदैव मुक्त रहता है। यह प्राणी की आंतरिक भावना है। इसके बिना जीवन में सफल होना अनिश्चित है।

Similar questions