Hindi, asked by pravjyotsingh22, 5 hours ago

निम्नलिखित विषय पर संवाद लिखें।
बढ़ती गर्मी के कारण पानी की कमी होने के कारण दो महिलाओं में संवाद।​

Answers

Answered by divyanshityagi33
1

Answer:

I hope it is helpful for you

Attachments:
Answered by vaibhavii47
3

Explanation:

किशोरी: निशा, कितनी समस्या है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी का संकट शुरू हो जाता है।

निशा : हाँ , हमारे क्षेत्र में भी एक दिन छोड़कर पानी आ रहा है और वह भी एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को।

किशोरी : यहाँ भी यही हाल है। अब इतने से समय में कैसे दो दिन के लिए पानी भरा जाय? गर्मी के मौसम में तो वैसे ही अधिक पानी की आवश्यकता होती है।

निशा : यही तो बात है। ऊपर से लोग उसमे भी पानी खींचने की मोटर शुरू कर देते हैं। जिससे कई लोगों को तो पानी मिल ही नहीं पाता और न जाने कहाँ-कहाँ से पानी भरकर लाना पड़ता है।

किशोरी : ऐसे लोगों पर तो कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।

निशा : बिलकुल सही कहा तुमने। ऐसे संकट में कोई तो अपनी पानी की टंकियाँ भर कर रख लेता है और कोई बूँद-बूँद को तरसता रहता।

किशोरी : जहाँ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है वहाँ तो कुछ लोग पानी को फ़ालतू बहाते हैं। इतना भी नहीं सोचते की इस पानी से ही जीवन है।

निशा : यदि लोग पानी का सदुपयोग करें तो पानी का इतना संकट ही क्यों झेलना पड़े?

Similar questions