CBSE BOARD X, asked by adeebali519, 1 month ago

निम्नलिखित विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 80 - 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए। करोना वायरस का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव संकेत बिंदु - 1. भूमिका 2. कोरोना वायरस का दुनिया पर प्रभाव 3. अर्थव्यवस्था पर प्रभाव​

Answers

Answered by shreyaPB
1

Answer:

बीते कुछ महीनों से कोरोना की मार से जूझ रही पूरी दुनिया अगले छह महीने, एक साल या 10 साल में आज के मुक़ाबले कहां खड़ी होगी?

मैं रातों को जागता रहता हूं और सोचता रहता हूं कि मेरे अपनों का भविष्य क्या होगा. मेरे दोस्तों और रिश्तेदारों का क्या होगा?

मैं सोचता हूं कि मेरी नौकरी का क्या होगा. हालांकि, मैं उन भाग्यशाली लोगों में से हूं जिन्हें अच्छी 'सिक पे' मिलती है और जो ऑफिस से बाहर रहकर भी काम कर सकते हैं. मैं यह ब्रिटेन से लिख रहा हूं जहां मेरे कई सेल्फ-एम्प्लॉयड दोस्त हैं, जिन्हें कई महीनों तक पैसे मिलने की उम्मीद नहीं है. मेरे कई दोस्तों की नौकरियां छूट गई हैं.

जिस कॉन्ट्रैक्ट के ज़रिए मुझे मेरी 80 फ़ीसदी सैलरी मिलती है वह दिसंबर में ख़त्म हो गया. कोरोना वायरस ने इकॉनमी पर तगड़ी चोट की है. ऐसे में जब मुझे नौकरी की ज़रूरत होगी, क्या उस वक़्त कोई ऐसा होगा जो भर्तियां कर रहा होगा?

Answered by shashipandey010
0

Answer:

करोना काल के वजह से सभी को बहुत ही बड़ी आर्थिक नुकसान उठाना पडा है।सभी को कारखाने बंद पडे है। नौकरी चली गई बहुत से लोग बेरोजगार होगऐ।

Similar questions