Hindi, asked by architsondkar2008, 8 hours ago

निम्नलिखित विषयपर पत्र लेखन कीजिए. मित्र के जन्मदिन पर बधाई देते हुए पत्र लिखे.​

Answers

Answered by sawantprasad0706
6

Answer:

मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बधाई पत्र लिखिए। (6, 7, 8)

1357 शिवाजी पार्क

फारसीब गंज,

नई दिल्ली

दिनांक: 2-3-2021

प्रिय मित्र सुधीर,

तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम इस बार अपना जन्मदिन बहुत अच्छे ढंग से मना रहू हो। अगर परीक्षा सर पर ना होती तो मैं अवश्य तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे साथ होता। आशा करता हूं कि तुम्हारे अगले जन्मदिन पर मैं तुम्हारे साथ ही रहूं।

पुनः तुम्हें जन्म-दिन की हार्दिक बधाई। तुम्हारे जन्मदिन पर मैं न आ सका इसका मुझे खेद रहेगा। ईश्वर करें तुम स्वस्थ और प्रसन्न रहो।

अपने माता पिता जी को मेरा चरण स्पर्श कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को उचित अभिवादन।

शेष मिलने पर

अभिन्न मित्र

रतन

Explanation:

please Mark my answer in brainlist

Similar questions