निम्नलिखित व्यंजकों में से प्रत्येक व्यंजक को सरल कीजिए: (i)
(ii)
(iii)
(iv)
Answers
हल :
(i) (3 + √3) (2 + √2)
= 3(2 +√2) + √3(2 +√2)
= 3 × 2 + 3√2+ 2√3 + √3 ×√2
(3 + √3) (2 + √2) = 6 +3√2 + 2√3 + √6
(ii) (3 + √3) (3 – √3)
= (3)² – (√3)² [√3 × √3 = 3]
[∵ (a + b) (a – b) = a² – b²]
= 9 – 3
(3 + √3) (3 – √3) = 6
(iii) (√5 + √2)²
= (√5)² + (√2)² + 2 ×√5 × √2
[∵ (a + b)² = a² + b² + 2ab]
= 5 + 2 + 2 × √(5× 2)
(√5 + √2)² = 7 + 2√10
(iv) (√5 – √2) (√5 + √2)
= (√5)² – (√2)²
[∵ (a + b) (a – b) = a² – b²]
= 5 – 2
(√5 – √2) (√5 + √2) = 3
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आपको याद होगा कि को एक वृत्त की परिधि (मान लीजिए c) और उसके व्यास (मान लीजिए d) के अनुपात से परिभाषित किया जाता है, अर्थात् है। यह इस तथ्य का अंतर्विरोध करता हुआ प्रतीत होता है कि अपरिमेय है। इस अंतर्विरोध का निराकरण आप किस प्रकार करेंगे?
https://brainly.in/question/10164935
बताइए नीचे दी गई संख्याओं में कौन-कौन परिमेय हैं और कौन-कौन अपरिमेय हैं: (i) 2-\sqrt{5} (ii) (3-\sqrt{23})-\sqrt{23} (iii) \frac{2\sqrt{7}}{7{\sqrt{7}}} (iv) \frac{1}{\sqrt{2}} (v)2\pi
https://brainly.in/question/10164688
Answer: