निम्नलिखित वक्ततव्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क) पवन ______________ वायु है।
(ख) पवन पृथ्वी के _________________ तापन के कारण उत्पन्न होती हें।
(ग) पृथ्वी की सतह के निकट _________________ वायु ऊपर उठती है, जबकि ______________वायु नीचे आती है।
(घ) वायु _____________ दाब के क्षेत्र से ______________ दाब के क्षेत्र की ओर गति करती हैं।
Answers
Answer :
(क) पवन गतिशील वायु है।
(ख) पवन पृथ्वी के असमान तापन के कारण उत्पन्न होती हें।
(ग) पृथ्वी की सतह के निकट गर्म वायु ऊपर उठती है, जबकि ठंडी वायु नीचे आती है।
(घ) वायु उच्च दाब के क्षेत्र से कम दाब के क्षेत्र की ओर गति करती हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पवन, तूफान के चक्रवात) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13224624#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किसी दिए गए स्थान पर पवन की गति की दिशा पता लगाने के लिए दो विधियाँ बताइए I
https://brainly.in/question/13224849#
ऐसे कोई दो अनुभव बताइए, जिनसे आपको ऐसा अनुभव हुआ हो कि वायु दाब डालती है (अध्याय में दिए गए उदाहरणों के अतिरिक्त)।
https://brainly.in/question/13225015#
(क) पवन गतिशील वायु है।
(ख) पवन पृथ्वी के तापन के कारण उत्पन्न होती हें।
(ग) पृथ्वी की सतह के निकट गमृ वायु ऊपर उठती है, जबकि ठंडा वायु नीचे आती है।
(घ) वायु उच्च दाब के क्षेत्र से कम दाब के क्षेत्र की ओर गति करती हैं।