Hindi, asked by janhavimudaliar100, 3 months ago

निम्नलिखित वणृओ में अनुस्वार का मानक रूप कौन सा है -सम्मान , मां , स्वयं , स्वय

Answers

Answered by shishir303
12

दिये गये वर्णों में से अनुस्वार का मानक रूप होगा...

➲ स्वयं

✎...  ‘अनुस्वार’ वे व्यंजन होते हैं, जो स्वर के बाद आते हैं। अनुस्वार की ध्वनि नाक से निकलती है। अनुस्वार पंचम वर्ण अर्थात ङ्, ञ़्, ण्, न्, म्  के जगह पर प्रयुक्त किये जाते हैं। इसमें बिंदु का प्रयोग होता है।

जैसे.. आनंद, प्रारंभ, भयंकर, आशंका, चिंतित आदि।

शेष तीनों वर्ण में ‘मां’ का मानक रूप ‘माँ’ होगा, जो कि अनुनासिक वर्ण है।

‘स्वय’ वर्ण गलत है, ये ना ही मानक रूप है. ये अशुद्ध वर्ण है।

‘सम्मान’ एक मानक रूप वर्ण है, लेकिन ये ना ही अनुस्वार वर्ण है और ना ही अनुनासिक वर्ण है।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

(क) अनुस्वार, अनुनासिक, अर्धचंद्रकार व नुक्ता युक्त 15-15 शब्द छाँटकर लिखिए ।  

https://brainly.in/question/10652746  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by pbsb2005
0

Answer:

option c) is the right answer

Similar questions