Science, asked by yashaskapur9444, 1 year ago

निम्नलिखित यौगिकों के रासायनिक सूत्र लिखिए।
(i) सल्फ्यूरिक अम्ल
(ii) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड।

Answers

Answered by trivenibammidi
3

Explanation:

कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड।

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सल्फ्यूरिक अम्ल का सूत्र है...

H2SO4

जबकि कैलशियम हाइड्रॉक्साइड का सूत्र है...

Ca(OH)2

सल्फ्यूरिक अम्ल एक अत्यन्त तीव्र कार्बनिक अम्ल है इसे ‘गंधक का अम्ल’ भी कहते हैं। इस अम्ल का उपयोग औद्योगिक कार्यों में बड़े पैमाने पर होता है और इसके उपयोग से उस देश के औद्योगिक करण के विकास का पता चलता है। जो देश इस अम्ल का उपयोग बड़े स्तर पर उपभोग करते हैं, उससे सिद्ध होता है कि उस देश में औद्योगिक औद्योगिकीकरण प्रगति पर है। क्योंकि हर औद्योगिक कार्य में इसकी जरूरत पड़ती है। यह एक शुद्ध रंगहीन, गंधहीन अम्ल है। यह तेल जैसा भारी तरल द्रव होता है और जल में विलेय होता है।

कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड एक अकार्बनिक योगिक है। इसे सामान्य भाषा में ‘शामित चूना’ या ‘बुझा चूना’ भी कहा जाता है।

Similar questions