Science, asked by cpsharma9833, 11 months ago

निम्नलिखित यौगिकों में विद्यमान तत्वों का नाम दीजिए:
(a) बुझा हुआ चूना
(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड
(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा)
(d) पोटैशियम सल्फेट

Answers

Answered by nikitasingh79
91

उत्तर :  

(a) बुझा हुआ चूना :  

बुझा हुआ चूना का रासायनिक नाम कैल्शियम हाइड्रोक्साइड (calcium hydroxide) है।

बुझे हुए चूने (slaked lime) का रासायनिक सूत्र Ca(OH)2 है।

बुझे हुए चूने (Ca(OH)2) में विद्यमान तत्व है : कैल्शियम (Ca), हाइड्रोजन (H) तथा ऑक्सीजन (O)  

(b) हाइड्रोजन ब्रोमाइड :  

हाइड्रोजन ब्रोमाइड का रासायनिक सूत्र है : HBr

हाइड्रोजन ब्रोमाइड में विद्यमान तत्ब हैं:  

हाइड्रोजन (H) तथा ब्रोमीन (Br)

 

(c) बेकिंग पाउडर (खाने वाला सोडा)

बेकिंग पाउडर (baking powder) का रासायनिक नाम सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (sodium hydrogen carbonate) है।

बेकिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र NaHCO3 है।

बेकिंग पाउडर में विद्यमान तत्व हैं :  

सोडियम (Na), हाइड्रोजन (H), कार्बन (C) तथा ऑक्सीजन (O)

 

(d) पोटैशियम सल्फेट :  

पोटैशियम सल्फेट(Potassium sulphate) का रासायनिक सूत्र : K2SO4

पोटैशियम सल्फेट में विद्यमान तत्व हैं:  

पोटैशियम (K), सल्फर (S) तथा ऑक्सीजन (O)

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by aftabansari5127
4

Answer:

nimn likhit yogik me vidhman tatv ka nam bataiye

Similar questions