निम्नलिखित युग्मों के दो भिन्न -भिन्न उदाहरण दीजिए :
(i) समरूप आकृतियाँ
(ii) ऐसी आकृतियाँ जो समरूप नहीं हैं |
Answers
Answer with Step-by-step explanation:
निम्नलिखित युग्मों के दो भिन्न -भिन्न उदाहरण निम्न प्रकार से हैं :
(i) समरूप आकृतियाँ :
(१) समबाहु त्रिभुज का युग्म समरूप आकृतियां है।
(२) वर्गों का युग्म समरूप आकृतियां हैं।
(ii) ऐसी आकृतियाँ जो समरूप नहीं हैं :
(१) एक त्रिभुज और चतुर्भुज ऐसी आकृतियों का युग्म बनाती है जो समरूप नहीं है।
(२) एक वर्ग और सम चतुर्भुज ऐसी आकृतियों का युग्म में जो समरूप नहीं है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कोष्ठकों में दिए शब्दों में से सही शब्दों का प्रयोग करते हुए, रिक्त स्थानों को भरिए :
(i) सभी वृत्त ........होते है | (सर्वांगसम, समरूप)
(ii) सभी वर्ग......होते हैं| (समरूप, सर्वांगसम)
(iv) सभी ........ त्रिभुज समरूप होते है | (समद्विबाहु, समबाहु)
(v ) भुजाओं की समान संख्या वाले दो बहुभुज समरूप होते हैं, यदि (i) उनके संगत कोण ........हो तथा (ii) उनकी संगत ......भुजाएँ हों | (बराबर, समानुपाती|
https://brainly.in/question/12658843
किसी त्रिभुज PQR की भुजाओं PQ और PR पर क्रमशः बिन्दु E और Fस्थित हैं | निम्नलिखित में से प्रत्येक स्थिति के लिए, बताइए कि क्या EF|| QR है |
(i) PE = 3.9 cm, EQ= 3cm, PF = 3.6 और FR= 2.4 cm
(ii) PE = 4 cm, QE = 4.5 cm, PF = 8 cm और RF = 9 cm
(iii) PQ = 1.28 cm, PR = 2.56 cm, 0.18 cm और PF = 0.36 cm
https://brainly.in/question/12658845