Chemistry, asked by akhand9220, 11 months ago

निम्नलिखित युगलों के यौगिकों में विभेद के लिए एक रासायनिक परीक्षण दीजिए-
(i) मेथिलऐमीन एवं डाइमेथिलऐमीन
(ii) द्वितीयक एवं तृतीयक ऐमीन
(iii) ऐथलऐमीन एवं ऐनिलीन
(iv) ऐनिलीन एवं बेन्जिलऐमीन
(v) ऐनिलीन एवं N मेथिलऐनिलीन

Answers

Answered by akumar7644
0

Answer:

4th

Explanation:

because 4th is the right option may it helps you

Answered by Anonymous
0

निम्नलिखित युग्मों के यौगिकों में विभेद के लिए एक रासायनिक परीक्षण नीचे दिया गए है।

•1. मैथिल एमीन एवं डाई मेथिल एमीन - इनमे कारबिल एमीन परीक्षण द्वारा विभेद किया का सकता है।मेथिल एमीन एक प्राथमिक एमीन होने के कारण वह कारबिल एमिन परीक्षण देती है।

•दूसरी ओर डाइ मेथिल एमीन एक द्वितीयक एमीन है इसलिए काबिल एमीन परीक्षण नहीं देती अर्थात KOH के साथ कोई क्रिया नहीं देती।

•2.द्विवितीयक एवं तृतीय क एमीन - इनमे लिबरमैन नाईट्रोसो

एमीन परीक्षण द्वारा भेद लिया जा सकता है।

•द्वितीयक एमीन लिबरमैन नाईट्रोसो एमीन परीक्षण देते है तथा •तृतीयक एमीन यह परीक्षण नहीं देते।

•3.एथील एमीन एवं एनिलिन - इनमे ऐजो रंजक परीक्षण द्वारा विभेद किया का सकता है। एथील एमीन प्राथमिक एलीफेटिक

एमीन है तथा एनिलिन एरोमेटिक एमीन है।

•एरोमेटिक प्राथमिक एमीन एजो रंजक परीक्षण देकर लाल, नारंगी या पीला रंजक देते है।

•एलीफेटिक प्राथमिक एमीन नाइट्रोजन गैस के साथ एलकोहल

का निर्माण करते है तथा रंगीन रंजक नहीं देते, पारदर्शी ही रहते हैं।

•4. एनिलीन तथा बेंजिल एमीन -इनमे नाइट्रस अम्ल परीक्षण द्वारा विभेद किया का सकता है।

5. एनिलिन तथा N- मेथिल एनिलिन - इन दोनों में कार्बिल एमीन

परीक्षण द्वारा विभेद किया का सकता है। एनिलीन यह परीक्षण देती है तथा N- मेथिल एनिलिन यह परीक्षण नहीं देती।

Similar questions