निम्नलिखितपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चयन कीजिए:- (144) बीरबल बादशाह के पास जाकर बोले हुजूर आपका तोता था "बीरबल वाक्य अधूरा छोड़ दिया। बादशाह ने कहा क्या हुआ तोते को ? गरीबपरवर मैं नहीं कह सकता। इतना जरूर कह सकता हूँ आपका तोता आज न खाता है, न पीता है न मुव्ह खोलता है। न बात करता है न चलता है न हिलता है न उठता न फुदकता है।" बादशाह ने कहा " चलो चलकर देखते हैं क्या हुआ है उसे ?"तोते को देखकर बादशाह ने क्रोध में कहा वहीं नहीं बता सकते थे कि तोता मर गया है ।"बीरबल ने नम्रतापूर्वक उत्तर दिया मैं कैसे बताता महाराज ? प्राण दंड मिलता। आपने कह रखा था कि तोते के मरने की खबर देने वाले को भी मृत्युदंड दिया जाएगा (क) गद्यांशमं वर्णित घटना बौरबल की किस विशेषता का बखान करती है ? (i) चाटुकारिता (ii) पक्षी प्रेम (III) अतिप्रगल्भता (iv) वाकपटुता (ख) "हुज़ूर | आपका तोता था...।" कह कर बीरबल ने वाक्य अधूरा क्यों छोड़ दिया ? (1) रखवाने को बादशाह के क्रोध से बचाने के लिए (11) भूल जाने के कारण (11) बात टालने के लिए (iv) काम में व्यस्त होने के कारण (ग) बादशाह ने किसे मृत्युदंड देने की घोषणाकी थी ? (1) जो तोते को मारेगा (B) जो तोते की चोरी करेगा जो के मरने की खबर देगा (iv) जो तोते को उड़ने देगा (घ) तोते की किस अवस्था को देखकर बादशाह क्रोध में आ गया ? (1) घायल अवस्था (ii) मरणासन्न अवस्था (iv) भूख से आतुर
Answers
Answered by
0
Answer:
what is the answer of this question.
Answered by
0
दिए गए गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का निम्न प्रकार से चयन किया गया है।
- (क) गद्यांश में वर्णित घटना बीरबल की किस विशेषता का बखान करती है ?
सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प है
(iv ) वाकपटुता
- वाकपटुता का अर्थ होता है परिस्थिति के अनुसार उचित समय पर उचित उत्तर देना अथवा बात करना। वक्ता इस बात का भी ध्यान रखता है कि अपनी बात भी कह दी जाए तथा किसी को बुरा भी न लगे ।
- (ख) "हुज़ूर | आपका तोता था...।" कह कर बीरबल ने वाक्य अधूरा क्यों छोड़ दिया ?
- सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प है (1) रखवाने को बादशाह के क्रोध से बचाने के लिए ।
- बीरबल को ऐसा करना पड़ा क्योंकि बादशाह ने तोते के मरने की खबर देने वाले को मृत्यु दण्ड देने की घोषणा की थी।
- (ग) बादशाह ने किसे मृत्युदंड देने की घोषणा की थी ? सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प है (iii) जो तोते के मरने की खबर देगा ।
- बादशाह को उस तोते से बहुत प्रेम था
इसलिए उन्होंने ऐसी घोषणा की थी।
- (घ) तोते की किस अवस्था को देखकर बादशाह क्रोध में आ गया ?
- सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प है (ii) मरणासन्न अवस्था ।
- तोते को मरणासन्न अवस्था में देखकर बादशाह की क्रोध आया तथा बहुत दुख भी हुआ।
Similar questions