Hindi, asked by jashan87brar, 2 months ago

निम्नलिखितवाक्यों के आधार पर क्रिया विशेषण , विशेषण विकल्पमें/ निशान लगाइए-
(क) मेरे पास कम रुपए है।
(ख) वह तेज चलता है।
(ग) रात में कम खाना चाहिए।
(घ) यह बुद्धिमान लड़की है।

Answers

Answered by anshu005512
0

Explanation:

जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं। जैस - वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में 'चलता' क्रिया है और 'धीरे-धीरे' उसकी विशेषता बता रहा है। अतः 'धीरे-धीरे' क्रियाविशेषण है।

इसके 4 प्रकार है : 1. रीतिवाचक 2. कालवाचक 3. स्थानवाचक 4. परिणामवाचक

स्थानवाचक संपादित करें

जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के संपादित होने के स्थान का बोध कराते हैं, उन्हें स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।

जैसे- यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर आदि।

उदाहरण-

श्रेया गोस्वामी वहाँ चल रही है। इस वाक्य में "वहाँ" चल क्रिया के व्यापार-स्थान का बोध करा रही है।

Similar questions