निम्नलिखत रेखांकित पदो का पद परिचय लिखिए।
हिन्दुस्तान वह सबकुछ है जो आपने समझ रखा है
लेकिन वह इससे भी बहुत ज्यादा है।
Answers
वाक्य में कोई भी रेखांकित पद स्पष्ट नही है, इसलिये चुनिंदा पदों के पद-परिचय इस प्रकार हैं...
हिन्दुस्तान वह सबकुछ है जो आपने समझ रखा है , लेकिन वह इससे भी बहुत ज्यादा है।
हिन्दुस्तान ➲ व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।
सबकुछ ➲ परिमाणवाचक विशेषण।
आपने ➲ मध्यमपुरुष वाचक सर्वनाम।
बहुत ➲ परिमाणवाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य ‘ज्यादा’।
✎... जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
किसी पद के निम्नलिखित परिचय हो सकते हैं...
- संज्ञा का पद-परिचय
- सर्वनाम का पद परिचय
- लिंग के भेद
- क्रिया का पद-परिचय
- क्रिया-विशेषण का पद परिचय
- विशेषण का पद-परिचय
- कर्ताकारक, कर्मकारक या क्रिया से संबंध
- संबंधबोधक
- समुच्यबोधक
- विस्मयबोधक
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
पद परिचय दीजिए रजनी समय से पहले आ गयी चीन साम्राज्य विस्तार निति पर कार्य करता है।
https://brainly.in/question/2967754
टहलना एक अच्छा व्यायाम है टहलना कौन सा पद परिचय।
https://brainly.in/question/14628435#
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○