निम्नलखित में से कौन सा कारक ऋण की शर्तों हिस्सा नहीं है?
1.ब्याज दर 2. समर्थक ऋणाधर 3. पुनर्भुतान 4.पास बुक
A. केवल 1,2 एवं 3
B.केवल 2 एवं 4
C.केवल 4
D. उपरोक्त सभी
Answers
सही विकल्प है...
➲ C. केवल 4
✎... ऊपर दिए गए विकल्पों में से विकल्प C सही है, अर्थात दिए गए कारकों में से ऋण की शर्तों के रूप में पासबुक ऋण का हिस्सा नहीं होती है।
किसी भी ऋण लेन-देन की प्रक्रिया में ब्याज की दरें पहले से तय कर दी जाती हैं। ऋण कर्ता द्वारा ऋणदाता से ऋण लेने के एवज में ऋणकर्ता ऋणदाता को एक ऐसी संपत्ति, जो कि भूमि, इमारत, वाहन, पशु, सोना, बैंक में जमा पूंजी आदि के रूप में हो सकती है, गारंटी के रूप में प्रदान करता है। जब तक ऋणदाता के ऋण का पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता तब ऋणदाता के पास ऋणकर्ता की संपत्ति उसके अधिकार में रहती है। यदि ऋणकर्ता समय पर ऋण वापस नहीं कर पाता तो ऋणदाता अपने ऋण के भुगतान की वसूली के लिए संपत्ति बेचने अथवा नीलाम करने का अधिकारी होता है।
इसके अतिरिक्त पुनर्भुगतान भी ऋण लेन-देन की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। ऋण देने के पश्चात पुनर्भुगतान की समयावधि तय कर दी जाती है।
केवल पासबुक ऋण की शर्तों का हिस्सा नहीं होती।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
C.केवल 4
please mark as best answer and thank