Hindi, asked by paswansahil121, 3 months ago

नाम से बड़ा काम विषय पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
6

नाम से बड़ा काम विषय पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार लिखिए​...

नाम से बड़ा काम...

नाम से बड़ा सदैव काम होता है, क्योंकि बड़ा नाम तो कोई भी रख सकता है, लेकिन बड़ा काम हर कोई नहीं कर सकता। आदमी का कर्म महत्वपूर्ण होता है। एक कहावत है ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’ यानि बहुत से लोगों के नाम बेहद प्रभावशाली होते हैं, लेकिन उनके काम ऐसे होते जो उनके नाम के साथ न्याय नही करते। इससे स्पष्ट होता है कि काम ही हमेशा महत्वपूर्ण होता है। अतः हमेशा कर्म करते जाएं और फल की चिंता ना करें। कर्म यानी काम हमेशा महत्वपूर्ण रहता है नाम हो ना हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions