Hindi, asked by gt32527, 10 months ago

नामित नमिता शर्मा, 5 रतना विला, देशमुख वाड़ा, कोल्हापुर से अपने मित्र
नंदन नंदिनी शिंदे, 13, चंदन बाग, सामंत रोड, कोल्हापुर को अंतर-विद्यालयीन
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में बधाई-पत्र
भेजता/भेजती है।​

Answers

Answered by bhatiamona
37

नामित नमिता शर्मा, 5 रतना विला, देशमुख वाड़ा, कोल्हापुर से अपने मित्र नंदन नंदिनी शिंदे, 13, चंदन बाग, सामंत रोड, कोल्हापुर को अंतर-विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में बधाई-पत्र भेजता/भेजती है।

प्रेषका : नमिता शर्मा, 5 रतना विला,

देशमुख वाड़ा,

कोल्हापुर

प्राप्तकर्ता : नंदिनी शिंदे,

13,चंदन बाग, सामंत रोड,

कोल्हापुर​ ,

प्रिय नंदिनी ,  

                 हेल्लो नंदिनी आशा करती हूँ , कि तुम अपने स्थान में ठीक होगी | मै तुम्हें पत्र के माध्यम से अंतर-विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में बधाई देना चाहती हूँ | साथ में सर्व श्रेष्ठ छात्र पुरस्कार मिलने पर तुम्हें बधाई देना चाहती हूँ | मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई और तुम्हारी मेहनत का फल तुम्हें मिला है |

   शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझें इस बात की खुशी है कि तुम्हारी मेहनत सफल हुई। आशा है आगे भी तुम इसी प्रकार सफलता प्राप्त करोगे  और अपना ख्याल रखना । अंकल आंटी जी को नमस्ते। तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारी सहेली ,

नमिता शर्मा |            

Answered by abhisheksingh852006
9

Answer:

पांच रत्ना विला

देशमुख वाड़ा

कोल्हापुर ।

मेरी प्यारी सहेली,

मैं आशा करती हूं कि तुम ठीक ही होगे। यह जानकर खुशी हुई कि तुमने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । तुम्हें प्रथम स्थान की बहुत-बहुत बधाई हो। ऐसे ही हमेशा तुम प्रथम स्थान प्राप्त करते रहो। मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे

साथ हैं।

अंकल आंटी को नमस्कार ।

तुम्हारी प्यारी सहेली

नमिता शर्मा।

Explanation:

I like to help..

Similar questions