निमंत्रण पत्र के महत्व पर प्रकाश डालिये
Answers
Answer:
इसका आधुनिक युग में इतना महत्व है कि अगर किसी को किसी कारणवश निमंत्रण पत्र नही मिला और उस व्यक्ति को आधुनिक संचार साधन द्वारा इस बात की जानकारी दी जाए कि अमुक अवसर पर उसको शामिल होना है तो वो आएगा नही क्योंकि उसको निमंत्रण पत्र भेजकर औपचारिकता नही दिखायी गयी।
निमंत्रण पत्र के महत्व पर प्रकाश डालिये
निमंत्रण पत्र का बहुत महत्व होता है। निमंत्रण पत्र किसी को अपने यहाँ बुलाने का एक अनुरोध पत्र है, जो किसी विशिष्ट आयोजन समारोह आदि में अतिथियों को बुलाने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
व्याख्या :
निमंत्रण पत्र की भाषा बेहद मधुर होती है, इसमें हमेशा ऐसी भाषा का प्रयोग किया जाता है कि अतिथि स्वतः ही उस आयोजन, उत्सव, समारोह आदि में आने के लिए तत्पर हो जाते हैं।
तकनीक युग आने से पहले निमंत्रण पत्र सुंदर साज-सज्जा और मधुर भाषा में लिखे जाते थे। आजकल तकनीक युग के कारण निमंत्रण पत्र छोटे हो गए हैं अथवा व्हाट्सएप या अन्य किसी मैसेजिंग प्लेटफार्म पर सीमित हो गए हैं।
पहले निमंत्रण पत्र सुंदर तरीके से छुपाकर विशिष्ट व्यक्ति द्वारा ही भेजे जाते थे। इससे ना केवल उस अतिथि को अपना महत्व पता चलता था और वह निमंत्रण पत्र पाकर आने के लिए विवश हो जाता था।