निमंत्रण पत्र किसे कहते हैं उदाहरण सहित बतलाइए
Answers
Answer:
किसी सार्वजनिक और मांगलिक जगहों पर आमन्त्रित करने के लिये ।भेजा जाने वाला पत्र को निमंत्रण पत्र कहते है ।।।
example। ,, सादी के कार्ड(पत्र)
निमंत्रण पत्र उस पत्र को कहते हैं जो किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा अन्य व्यक्तियों को अपने किसी मांगलिक कार्य, किसी पारिवारिक समारोह अथवा अन्य किसी सार्वजनिक समारोह में आमंत्रित करने के लिए अनुरोध के रूप में भेजा जाता है।
व्याख्या :
निमंत्रण पत्र विशिष्ट साज-सज्जा से युक्त एक ऐसा पत्र होता है, जिसमें आकर्षक एवं सुंदर अक्षरों में संबंधित व्यक्ति को निमंत्रण पत्र भेजने वाला अपने यहां किसी आयोजित होने वाले किसी मांगलिक कार्यक्रम अथवा किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध के तौर पर भेजता है।
निमंत्रण पत्र भेजना लोगों को अपने यहाँ समारोह आदि में शिष्टाचार पूर्वक बुलाने की एक सामाजिक परंपरा है।