Hindi, asked by renukakchandra14, 2 months ago

निमंत्रण पत्र कितने प्रकार के होते है ?​

Answers

Answered by aprilanthony1989
1

Answer:

hhlyun gagging Treasury talk week waffle

Answered by bhatiamona
1

निमंत्रण पत्र दो प्रकार के होते हैं :

औपचारिक निमंत्रण पत्र एवं अनौपचारिक निमंत्रण पत्र |

व्याख्या :

औपचारिक निमंत्रण पत्र किसी संस्थान द्वारा भेजे जाते हैं, जिस में आने वाले अतिथियों के लिए औपचारिक संदेश होता है। ऐसे निमंत्रण पत्र औपचारिक स्वरूप में लिखे जाते हैं। जैसे औपचारिक पत्र लिखे जाते हैं उसी स्वरूप में निमंत्रण पत्र भी लिखे जाते हैं।

अनौपचारिक निमंत्रण पत्र निजी या व्यक्तिगत पत्र होते हैं, जो किसी व्यक्ति द्वारा अथवा परिवार द्वारा अपने किसी परिचित व्यक्ति को अपने किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल होने के लिए लिखे जाते हैं। इस तरह के निमंत्रण पत्र विशिष्ट साज-सज्जा से युक्त होते हैं और इसमें भाषा और शैली का कोई बंधन नहीं होता। अपनी सुविधा अनुसार इसमें जो लिखना होता है, लिखते हैं।

Similar questions