नेम द टू रिवर्स बीच इन द पंजाब हरियाणा प्लेनेट एंड एक्सप्लेन इन द टेकन कैच यू
Answers
Answer:
श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (रोहतक) : अध्यक्ष महोदया, इस वर्ष पूरे देश का किसान बहुत सी समस्याओं एवं विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा है। हमने इस विषय पर दो बार नियम - 193 के तहत चर्चा के लिए आपके माध्यम से सरकार से आग्रह किया है। चाहे एमएसपी की बात हो, कहां तो स्वामीनाथन कमेटी की रिकमेंडेशन लागू करने की बात हो रही थी और कहां दस वर्ष तक लगातार जहां 12 से 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष एमएसपी में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं इस वर्ष केवल साढ़े तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी पैडी तथा वीट में हुई है और कॉटन में तो इस साल केवल एक प्रतिशत बढ़ोत्तरा हुई है। केवल एमएसपी की ही बात नहीं है, बहुत सी फसलें ऐसी हैं, जिनको एमएसपी से बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है। चाहे वह कर्नाटक में मक्के की बात हो, चाहे केरल के रबड़ किसानों की समस्याओं की बात हो आदि। इसी प्रकार से यूरिया की दिक्कत है। कई वर्षों बाद पहली बार, इस समय प्रदेश के बाद प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि का किसान यूरिया की दिक्कत से जूझ रहा है। हम आपके माध्यम से सरकार से आग्रह करते हैं कि वह हमारे इस आग्रह को माने और इस महत्वपूर्ण विषय पर, किसानों के विषय पर, किसानों की समस्याओं के विषय पर एक चर्चा हो। हम इस बारे में आपसे संरक्षण और सरकार से एक आश्वासन चाहेंगे।
Explanation: