Hindi, asked by vijaybhimre, 2 months ago

नीम दमदार प्रजाति का पेड़ है। यह किसी की देखरेख का मोहताज नहीं। यह भारतीय किसान और गाँव के भोले मन का प्रतीक है।
वृक्षों में नीम वैद्य है । नीम का प्रत्येक अंग रोग का नाशक है। इससे बनी सारी वस्तुओं से बीमारी दूर होती है । नीम की छाल
घिसकर फोड़े-फुसियों पर लगा दी जाती है । नीम के फलों को निबौरी कहते हैं । निमोली का तेल और नीम की पत्तियों का चूरण चार्ट
को ठीक करता है। नीम की दातौन दाँतों के लिए श्रेष्ठ होती है। नीम की पत्तियों को कोठार में रखकर अनाज भर देते हैं। इससे अनाज
में इल्लियाँ या कीड़े-कीट नहीं पड़ते । नीम सुबह की ताज़ा हवा के साथ आकाश में परवान चढ़ रहा है । आओ, हम भी अपने घर के
पास नीम का एक-एक पौधा लगाएं।​

Answers

Answered by mahekshaikh1612
1

Explanation:

जरूर क्यू नही हम भी नीम का पेड लगाएगे.

Answered by hemantkumavat22367
0

Answer:

अपठीत परिछेद पढकर

कृतियाँ पुण किजिए

Similar questions