Hindi, asked by patilmaya428, 1 month ago

निमलिखित शब्दो का अर्थ पूर्ण वाक्य मे प्रयोग कीजिए।
1) करधणी
2) दुश्वार
3) प्रायश्चित
4) शिथिल
5) कर्मचारी​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए शब्दों का अर्थ पूर्ण वाक्य में प्रयोग इस प्रकार होगा...

करधणी ➲ स्त्रियों द्वारा पहना जाने वाला आभूषण

वाक्य प्रयोग : सेठ रामलाल ने अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर करघनी उपहार में दी, जिसे पाकर वह फूली नही समाईं।

दुश्वार ➲ मुसीबत पैदा करना

वाक्य प्रयोग ➲ आतंकवाद के कारण कश्मीर में आम नागरिक का जीना दुश्वार हो गया है।

प्रायश्चित ➲ किसी गलती का अफसोस करना

वाक्य प्रयोग ➲ रमेश की कार से एक दुर्घटनाग्रस्त होकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई इसके प्रायश्चित स्वरूप रमेश ने उस व्यक्ति के बेटे-बेटी को जीवनभर पढ़ाने की जिम्मेदारी ली।

शिथिल ➲ थककर शरीर ढीला पड़ना।

वाक्य प्रयोग ➲ दिन भर काम करके वह थक गया और उसका शरीर शिथिल हो गया।

कर्मचारी​ ➲ किसी संस्थान मे काम करने वाले व्यक्ति

वाक्य प्रयोग ➲ अशोक के कार्यालय में कुछ तीस कर्मचारी काम करते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions