Hindi, asked by tgunjan052, 1 month ago

निमन में से किसी एक विषय प्रति प्रस्ताव या कहानी लेखन लिखें
१) एक कहानी लिखिय जिसका आधार निम्नलिखित उक्ति हो "जैसी करनी वैसी भरनी ​

Answers

Answered by thap68574
1

Answer:

एक समय की बात है एक बगुला ने अपने एक लोमड़ी मित्र को खाना खाने के लिए बुलाया लोमड़ी समय पर बगुला के यहाँ पहुँच गया बगुला अपने लिए एक सुराही में मछली लाता है और लोमड़ी को भी वैसे ही सुराहीदार बरतन में खाना खाने के लिए देता बगुला तो अपने लम्बे चोंच से खाना खा गया और लोमड़ी का मुँह उस सुराहीदार बरतन में घुस ही नहीं रहा था वो बेचारा उदास होकर लौट गया लोमड़ी ने भी बगुले को सबक सिखाने के लिए एक दिन बगुले को खाना खाने के लिए अपने घर में बुलाया और बहुत अच्छी खिर लाया लोमड़ी ने खुदके लिए भी खिर एक थाली में रखा और बगुले को भी थाली में खिर खाने के लिए दिया लोमड़ी ने तो तुरंत खाना खा लिया और बगुला अपने लम्बे चौंच के कारण खाना खा ही नहीं पाया वो समझ गया कि लोमड़ी अपने अपमान का बदला ले रहा है बगुला मूहँ लटका कर अपने घर लौट गया

अतः जैसी करनी वैसी भरनी

Similar questions