Hindi, asked by lkdelhi8101, 4 days ago

नानी का नया कविता संग्रह छपा हुआ है उन्हें बधाई पत्र लिखिए

Answers

Answered by karteekpuri99
7

Answer:

विषय:- कविता संग्रह छपने की बधाई पत्र।

प्रिया नानी,

साष्टांग नमस्कार,

नानी मुझे पता है कि आपको कविता बनाना कितना पसंद है। अब जब भी भी शांति में बैठे रहती हो तभी आप कविता रचना करते हो। आप अपनी कविताओं को समाचार पत्र में छपवा ती है।

आपने कहा भी था कि आप कुछ और नई कविताओं की रचना कर रही हैं। और आप उन्हें भी समाचार पत्र में छपवाने वाली हो। मैंने आज के समाचार पत्र में आपकी नई कविता छपी हुई देखी है। मैंने कविता पड़ा कविता बहुत ही सुंदर थे। आपने हमेशा की तरह सुंदर कविता रच कर समाचार पत्र छपवाने वालों के पास भेजती है। ताकि वह आपके कविता पेपर में छपाए। नानी इस बार भी आपकी कविता संग्रह समाचार पत्र में छपी है। इसके लिए आपको मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई हो। आप यूं ही कविता बनाते जाए। यही आपके कविता छपते जाए।

आप की पोती

अस्मिता

Answered by dwitidonda
1

sorry I also need this dude

Similar questions