Hindi, asked by GovindKrishnan, 1 year ago

निन्मलिखित विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए -

आज का युव संसार
-----------------------------------------------------------------
सूचनाएं :

युवाओं में अदम्य साहस व शक्ती, जागरूकता, देश के प्रति प्रेम

Answers

Answered by salimk786
64
युवाओं में अदम्य साहस होता है क्योंकि युवा अवस्था मे हम में जोश ज्यादा होता है और हम किसी भी कार्य को करने के लिए ज्यादा तत्पर रहते हैं,हम में अदम्य साहस और सक्ति भी रहती है,जिससे हम कोई भी कार्य जोशीले अंदाज में कर जाते है, और इस वक्त हमे जागरूक रहना भी बहुत आवश्यक होता है,साथ ही देश प्रेम की भावना का होना भी आवश्यक होता है, अगर ये चीजें हमारी युवा अवस्था मे नही रहेंगी तो हमारे पथ भ्रमित रहने की संभावनाएँ ज्यादा रहेंगी और अगर ये चीजें हमारे साथ रहेंगी तो हमारी मार्गदर्शक बन के कार्य करेंगी।
Answered by jerri
58
नमस्कार गोविंद,
आपका अनुच्छेद निम्नलिखित है।

⬛आज का युवा संसार

हमारा देश भारत विश्व का दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, लेकिन भारत की आबादी का ज्यादातर प्रतिशत युवाओं का है। एक सर्वे के अनुसार भारत विश्व का सबसे युवा देश है। युवा शब्द का अर्थ उन व्यक्तियों से है जिनकी आयु 15 वर्ष से 40 वर्ष तक की है । भारत के युवा ना केवल बुद्धिमान है अपितु कुशल भी हैं ।

भारत के युवाओं में काफी जोश साहस और कुछ कर गुजरने का जज्बा है, जिसका उदाहरण वह हमेशा देते आए हैं । भारत के युवा शुरुआत से ही देश के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते आए हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं हमारी देश की आजादी में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुखदेव जैसे ना जाने कितने युवाओं ने हंसते-हंसते देशप्रेम के लिए अपना जान निछावर कर दिया।

आज के युवा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं ओर देश हित में कार्यरत है । जहां एक और हमारे देश के बहादुर युवा सेना में भर्ती होकर अपने अदम्य शक्ति और साहस का परिचय देते हैं वहीं दूसरी ओर वह आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। किसी भी देश की तरक्की में युवाओं का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है, और भारतीय युवा अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह समझते हैं और अपने देश की तरक्की में कार्यरत है।

आज के युवाओं की सोच काफी आधुनिक है और उन्हें अपने लक्ष्यों के बारे में पता है ।

आशा है आपकी सहायता हुई हो
#jerri
Similar questions