Hindi, asked by dugeshwarpatel8434, 1 month ago

नैनो पदार्थ क्या है?इसके कोई तीन उपयोग बताईए​

Answers

Answered by Itzdarkshadow56
5

Answer:

नैनो टेक्नोलॉजी अणुओं व परमाणुओं की इंजीनियरिंग है, जो भौतिकी, रसायन, बायो इन्फॉर्मेटिक्स व बायो टेक्नोलॉजी जैसे विषयों को आपस में जोड़ती है। ... नेनौ टेक्नोलॉजी से इंजन में कम घर्षण होता है, जिससे मशीनों का जीवन बढ़ जाता है। साथ ही ईंधन की खपत भी कम होती है। नैनो विज्ञान अति सूक्ष्म मशीनें बनाने का विज्ञान है।

Explanation:

plz folow me and give me a lot of thanks plz plz plz plz plz plz plz plz

Answered by shishir303
0

नैनो पदार्थ से तात्पर्य उन पदार्थों से होता है, जिनका आकार एक नैनोमीटर से 100 नैनोमीटर के बीच होता है। अर्थात एक नैनोमीटर से 100 नैनोमीटर के बीच के आकार वाले पदार्थ नैनो पदार्थ कहलाते हैं।

नैनों पदार्थों के तीन उपयोग इस प्रकार हैं...

  • चिकित्सा के क्षेत्र में नैनोट्यूब का प्रयोग किया जाता नैनों संवेदक के रूप में किया जाता है।
  • नाइट्रोजन युक्त कार्बन नैनोट्यूब का उपयोग प्लेटिनम उत्प्रेरक के स्थान पर किया जाता है।
  • जिंक ऑक्साइड वाले नैनों कणों का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन सामग्रियों को बनाने में किया जाता है।
Similar questions