Hindi, asked by kumaratal59, 2 months ago

नाना साहब का महत्व क्यों लूटा गया?​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ नाना साहब का महल क्यों लूटा गया ?​

✎... नाना साहब का महल इसलिए लूटा गया क्योंकि नाना साहब ने 1857 की स्वतंत्रता संग्राम में जोर-शोर से भाग लिया था और उन्होंने अंग्रेजों को बहुत नुकसान पहुँचाया था। उन्होंने अंग्रेज सिपाहियों को नुकसान पहुंचाया था।

अंग्रेजों के मन में नानासाहब के प्रति बेहद क्रोध था। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के असफल होने के बाद अंग्रेजों ने उनके महल पर कब्जा कर लिया और उनका महल लूट लिया गया। नाना साहब वहाँ से बच्चों निकले लेकिन दुर्भाग्यवश अपनी पुत्री मैना को वहाँ से नहीं ले जा पाए। अंग्रेजों ने नाना साहब के महल को लूटकर तोप से उड़ाने का निश्चय किया, लेकिन नाना साहब की पुत्री मैना वहाँ डटी रही और महल न उड़ाने का अनुरोध किया, लेकिन अंग्रेजों ने उसकी एक न सुनी और नाना साहब के महल को तोपों को उड़ा दिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions