-
नाना साहब द्वारा मैना को अपने साथ
लले जा सकने के क्या कारण थे ?
Answers
Answer:
नाना साहब की पुत्री देवी मैना को अपने साथ ले जा सकते थे । लेकिन वह किसी कारणवश महल में ही छूट गई । नाना साहब अपनी पुत्री मैना देवी से बहुत ही ज्यादा प्रेम करते थे । लेकिन नैना देवी महल में ही छूट गई । और वह अंग्रेजों द्वारा पकड़ी गई । नानासाहेब के महल को तोपों द्वारा भ्रष्ट करने की तैयारी की जा रही थी । अंग्रेजों ने नाना साहब का महल पूरी तरह जान लिया महल में कोई भी इंसान नहीं था । तोप में गोले लगा दी गई । तभी उधर से महल से मैना देवी बाहर आई और बोली बेजान महल आपका क्या बिगाड़ा है , कृपया इसे छोड़ दें । लेकिन यह आदेश बड़े अफसरों द्वारा किया गया था कि नानासाहेब का एक भी आसमार्क ना छोड़े । इसलिए नैना देवी कि बात लोगों ने अनदेखा कर दिया । और महल को ध्वस्त कर दिया । तभी पश्चात नैना देवी को भी आग के द्वारा जला दिया गया ।
Answer:
नाना साहब अपनी पुत्री मैना को अपने साथ क्यों नहीं ले जा सके? नाना साहब कानपुर में अंग्रेज़ों के सामने असफल रहे जिसके वजह से उन्हें जल्दी में भागना पड़ा इस कारण वे अपनी पुत्री मैना को अपने साथ नहीं ले जा सके।