Hindi, asked by mdarush010, 2 months ago

नैनीताल के लोगों की बोली और प्राकृतिक सौंदर्य in Hindi​

Answers

Answered by khushi565148
0

Answer:

सरोवर नगरी में पर्यटकों की आवाजाही जारी है। सैलानियों ने सोमवार को नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया।

सोमवार को नैनातील के दर्शनीय स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। सैलानियों ने नैनीझील में नौका विहार के साथ ही मालरोड की सैर कर लम्हों को यादगार बनाया। इसके अलावा नगर समेत आसपास के पर्यटक स्थल स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, नैनापीक, केव गार्डन, टिफिन टॉप आदि दर्शनीय स्थलों पर खूब भीड़ रही। नैनीताल में सैलानियों के लगातार पहुंचने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी का महौल है। नैनीताल में पल-पल बदल रहे मौसम का पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया।

Similar questions