Hindi, asked by simran7296224, 11 months ago

निनलिखित विषयों पर अनुच्छेद (50 से 60 शब्दों में प्रत्येक)
1 प्रिय मासिक पत्रिका
2. मेरा खेल का मैदान
3. मेरा प्रिय पुस्तकालय
4. शहर की यातायात व्यवरथा
5. मेरे जीवन में माँ की भूमिका
6. बागवानी मेरा शोक​

Answers

Answered by shishir303
30

प्रश्न में दिये गये विषयों पर अनुच्छेद क्रमानुसार प्रस्तुत हैं।

(1) मेरी प्रिय मासिक पत्रिका —

मेरी प्रिय मासिक पत्रिका ‘सुमन सौरभ’ है। यह किशोरों आयु (teen age) वाले लड़के-लड़कियों की एक बहुत अच्छी पत्रिका है। इसमें आधुनिक विषयों से संबंधित सारी जानकारी होती है। विज्ञान और तकनीक से संबंधित जानकारी होती है। कहानी, लेख और कवितायें होती हैं।

(2) मेरा खेल का मैदान

मेरा खेल का मैदान मेरे घर के पास स्थित गांधी मैदान है। जो बहुत बड़ा मैदान है। हमारी कॉलोनी के सारे बच्चे यहीं पर मैच खेलने आते हैं। हम जब भी क्रिकेट का मैच खेलते हैं तो इसी मैदान पर खेलते हैं। इस मैदान से मुझे बहुत लगाव है।

(3) मेरा प्रिय पुस्तकालय

मेरा प्रिय पुस्तकालय मेरे शहर का मुख्य पुस्तकालय है जिसका नाम लाजपतराय पब्लिक लाइब्रेरी है। इस पुस्तकालय का/की मैं नियमित सदस्य हूँ। इस पुस्तकालय में हर विषय की पुस्तकें उपलब्ध हैं। मैं अपना काफी समय इस पुस्तकालय में व्यतीत करता हूं और जो जो पुस्तकें मुझे पसंद होती है वह मैं अपने घर लाकर पढ़ता/पढ़ती हूं।

(4) शहर की यातायात व्यवस्था —

मेरे शहर की यातायात व्यवस्था थोड़ी व्यवस्थित नहीं है। लोग यातायात नियमों का भली-भांति पालन नहीं करते हैं। रेहड़ी और रिक्शावाले जहां-तहां अपनी रेहड़ी-रिक्शा घुसा देते हैं इस कारण अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो जाता है और ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। यातायात व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है।

(5)  मेरे जीवन में माँ की भूमिका —

मेरे जीवन में माँ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं अपनी माँ को भगवान के समान मानता/मानती हूं। मैं अपनी माँ से पूछे बिना कोई भी कार्य नहीं करता/करती हूं। मेरी माँ ही मेरे लिए सब कुछ है। मैं अपनी माँ के बिना एक पल भी नहीं रह सकता/सकती।

(6) बागवानी मेरा शौक —

मुझे पेड़-पौधों से बड़ा प्रेम है। इसके लिए मेरे घर में एक छोटा सा बगीचा है मैं उस बगीचे में तरह तरह के पेड़ पौधे लगाता/लगाती रहता/रहती हूं। मेरे पिताजी को भी बागवानी का शौक है और हम दोनों अक्सर अपने घर के छोटे से बगीचे में बागवानी करते रहते हैं।

Answered by coolthakursaini36
10

Answer:

Explanation:

प्रिय मासिक पत्रिका

पत्रिकाएं ज्ञान वर्धन के साथ साथ मनोरंजन का साधन भी होती हैं। मेरी प्रिय पत्रिका है "आने वाला कल" । इस पत्रिका में बच्चन द्वारा लिखित लेख तथा उनके विचार सांझा किए जाते हैं तथा ज्ञानवर्धक और मनोरंजन से युक्त कहानियां भी होती हैं जो बहुत ही प्रेरणाप्रद होती हैं।

मेरा खेल का मैदान

खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। अन्य कार्यों के साथ-साथ खेलना भी बहुत जरूरी है। मेरे खेलने का मैदान मेरे घर से कुछ ही दूरी पर है जहां पर मैं रोज शाम को अपने मित्रों के साथ खेलता हूं। यह मैदान बहुत बड़ा है इसके चारों और पेड़ लगे हैं बीच में बिल्कुल ही हरी घास है जहां पर खेलना एक आनंददायक एहसास होता है।

मेरा प्रिय पुस्तकालय

पुस्तकों का जीवन में बहुत महत्व है। जब व्यक्ति असमंजस की स्थिति में फंस जाता है तो पुस्तके ही रास्ता दिखाती हैं। पुस्तकें मनुष्य की सच्ची मित्र हैं। पुस्तकों का संग्रह पुस्तकालयों में क्या जाता है और मेरा प्रिय पुस्तकालय जिला पुस्तकालय है जहां पर हर प्रकार की पुस्तकें पढ़ने को मिल जाती हैं जो की बहुत ही ज्ञानवर्धक व प्रेरणा प्राप्त होती हैं।

शहर की यातायात व्यवस्था

आबादी के साथ यातायात की बढ़ोतरी भी लगातार जारी है जिस कारण आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। हमारे शहर की यातायात व्यवस्था दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है।चौराहों पर जाम लगा रहता है जिस कारण आने जाने में परेशानी होती है। यह सुंदर में पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख चुका हूं ताकि यातायात व्यवस्था नियमित रूप से बनी रहे और शहर के लोगों को कोई परेशानी ना हो।

मेरे जीवन में मां की भूमिका

दुनिया के हर व्यक्ति के जीवन में मां की अहम भूमिका होती है। मां का प्यार आदमी जब बूढ़ा भी हो जाए तब भी उसे नहीं भूल सकता। मेरी जीवन में मेरी मां की अहम भूमिका है। मां ने ही मुझे अच्छे बुरे की समझ कराई है। दीन दुखी तथा बेसहारों की मदद करने की सीख दी है। मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की की है। मां के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

बागबानी मेरा शौक

बदलते वक्त के साथ लोग कृषि करना छोड़ रहे हैं कोई भी आज मेहनत नहीं करना चाहता लेकिन मैं उन लोगों से जरा हटकर हूं मेरा शौक बागवानी करना है। मुझे खेतों में फलों के नए पेड़ उगाना तथा उनकी देखभाल करना बहुत अच्छा लगता है। मैं बड़ा होकर अपने खुद के बगीचे लगा लूंगा तथा अपने बगीचों में फल उगा अपना व्यवसाय शुरू करूंगा। मेहनत करना मुझे अच्छा लगता है और मैं कड़ी मेहनत के साथ बागवानी करूंगा।

Similar questions