History, asked by anmolsharma2477, 1 month ago

निनवै नगर की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by teamloly4
0

Answer:

समाज की विविध मनोवृत्ति की झलक हमें यथातथ्य रूप में साहित्य में दिखाई देती है। परिवर्तनशील मन-अवस्था का चित्रण विविध समय में विविध रूपों में होता रहा है। जिस काल-विशेष में जिस भावना-विशेष की प्रधानता रही, उसके आधार पर इतिहासकारों ने उस काल का नामकरण या वर्गीकरण कर दिया। विक्रम सम्वत् 1050 से 1375 तक हिन्दी साहित्य में को झकार एवं कोलाहल विद्यमान है। इस काल में एकता के अभाव में युद्धों की प्रधानता रही। उस समय के कवियों में वीरभाव के प्रति विशेष आग्रह रहा, किन्तु ये कवि शृंगार रस से भी विमुख नहीं थे। इस काल के प्रमुख ग्रन्थ निम्नांकित हैं-

विजयपाल रासो,

हम्मीर रासो,

कीर्तिलता,

कीर्तिपताका,

खुमान रासो,

बीसलदेव रासो,

पृथ्वीराज रासो,

जयचन्द्र प्रकाश,

जयमयंक चन्द्रिका,

खुसरो की पहेलियाँ,

विद्यापति की पदावलियाँ,

परमाल रासो।

Explanation:

Similar questions