Political Science, asked by Sharmadeep2608, 3 months ago

नेपाल में लोकतंत्र कैसे स्थापित हुआ​

Answers

Answered by pankajmalik71
1

Explanation:

प्रस्तुत शोध में नेपाल में राजशाही दौरान लोकतांत्रिक आन्दोलन का ऐतिहासिक, विश्लेषणात्मक पधतियों से अध्ययन किया गया है। नेपाल में पंचायत व्यवस्था के नाम पर निर्दलीय सीमित लोकतंत्र में राजशाही की शासन प्रणाली काम करती रही नेपाल में लोकतांत्रिक चेतना के प्रसार प्रचार में नेपाल के शिक्षित वर्ग की भूमिका रही तथा स्वाधीनता, समानता, भार्इचारे, जैसे मूल्यों को आत्मसात करने में सक्षम रहा। राजनैतिक दलों और नेपाल की जनता ने समय समय पर आक्रोशित होकर लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष किया।प्रस्तुत अध्ययन में,नेपाल में लोकतांत्रिक आन्दोलन 1990,का विश्लेषण किया गया है। इस शोध के द्वारा लोकतांत्रिक आन्दोलन की प्रकृति को समझने में सहायता मिल सकती है।

Similar questions