Hindi, asked by kateshiyaashok07, 5 months ago

नेपाेलियन काैन इनसान था?

Answers

Answered by bhartivb200
0

Explanation:

नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस की क्रांति की पैदाइश था, जिसने यूरोप के राजाओं और ज़ारों की सत्ता को ललकारा था. उसका जीवन 1769 से लेकर 1821 तक, कुल 52 साल का रहा, पर उसकी कहानी अनंत सी लगती है. इस कहानी के सिर्फ दो ही हिस्से थे- जीत या हार. कहीं ऐसा पठार नज़र नहीं आता जहां यह कहा जा सके कि वो कुछ देर ठहरा... नेपोलियन हर वक्त सिर्फ चढ़ा एचजी वेल्स ने नेपोलियन को ऐसा साहसिक लुटेरा कहा था जिसने यूरोप को बहुत नुकसान पहुंचाया लेकिन जैसा हर महत्वाकांक्षी और उद्दांत लड़ाका होता है, वो वैसा ही था. ईश्वर ने उसे ज़बरदस्त आत्मविश्वास, ऊर्जा और कल्पनाशीलता से नवाज़ा था. जीतने की उसमें असीम इच्छा थी.

24 साल की उम्र में उसने अंग्रेजों के खिलाफ़ तुलों (फ्रांस में एक जगह) की लड़ाई में पहली जीत हासिल की थी. 1796 में फ्रांस की डायरेक्टरी, पांच सदस्यों का समूह जो फ्रांस की सुरक्षा का ज़िम्मेदार था, ने उसे इटली की सेना का कमांडर बना दिया. इस दौरान उसके रणनीतिक कौशल से पूरा यूरोप चौंक गया. उसने थकी-हारी और अभावों से जूझती फ्रांसीसी सेना को नए ख्व़ाब दिखाए. ख़्वाबों और हौसले के बूते उसे ऐल्प्स की पहाड़ियों के पार इटली ले गया. इटली के लोगों को उसने आजादी का भरोसा दिलाया और आसानी से इटली जीत लिया. हर जीत के साथ नेपोलियन की शौहरत बढ़ रही थी. वो लोगों और सैनिकों का विश्वास जीत रहा था. सिपाही उसे पिता तुल्य समझते और प्यार से ‘पेटी कारपोरल’ (फ्रांसीसी सेना का एक ओहदा) कहकर बुलाते थे.

फ्रांस वापस आने से पहले नेपोलियन ने उत्तरी इटली, ऑस्ट्रिया और वेनिस सब जीत लिए. फ्रांस की सत्ता उसकी जेब में आने को तैयार थी पर उसका इरादा कुछ और ही था. पूरब उसे हमेशा ही लुभाता. उसने कहा था, ‘पूर्व में महान साम्राज्य और अहम बदलाव हुए हैं. पूर्व में जहां 60 करोड़ लोग बसते हैं, उनके मुकाबले यूरोप एक तिल के समान है.’ अपने इस ख्व़ाब को पूरा करने के लिए भूमध्य सागर में ब्रिटिश जंगी बेड़े से बचता हुआ नेपोलियन मिस्र जा पहुंचा. कैरो (मिस्र की राजधानी) का मामलुक सुल्तान उसके सामने ज़्यादा देर टिक नहीं पाया. वह दिन था इक्कीस जुलाई, 1798. फ्रांसीसी सेना चार हजार साल पुराने मिस्र के पिरामिडों के सामने खड़ी थी. कारपोरल ने सैनिकों से कहा, ‘सैनिकों, चालीस शताब्दियां तुम्हें देख रही हैं.’ नेपोलियन ‘बैटल ऑफ पिरामिड’ जीत गया था

I hope it's helpful to you...

Similar questions