Social Sciences, asked by amansulania, 4 months ago

नेपोलियन संहिता का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by themakerqueries
9

Answer:

1804 की नागरिक संहिता जिसे आमतौर पर नेपोलियन की संहिता के नाम से जाना जाता है, ने जन्म पर आधारित विशेषाधिकार समाप्त कर दिए थे। उसने कानून के समक्ष बराबरी और संपत्ति के अधिकार को सुरक्षित बनाया। इस संहिता को फ्रांसीसी नियंत्राण के अधीन क्षेत्रों में भी लागू किया गया।

Answered by kkumar99747
4

नेपोलियन संहिता के अंतर्गत निम्नलिखित कारण आते हैं फ्रांस में जन्म पर आधारित विशेषाधिकार समाप्त कर दिया गया उसकी संहिता में कानून के समक्ष सबको समान माना गया संपत्ति की सुरक्षा के अधिकार सबको दिया गया उस संगीता को अपना उपनिवेश पर भी समानता से लागू किया गया समिति व्यवस्था को समाप्त कर जागीरदारों को शोषण से किसानों को बचाया गया सैमसंग को समाप्त कर कारीगरों को मुक्ति दिला यातायात और संचार के साधन को संहिता को अंतर्गत लाया गया पूरे देश में एक समान मुद्रा तथा एक समान नापतोल की प्रणाली का विकास किया

Similar questions