Social Sciences, asked by vidyasingh71072, 2 months ago

नेपोलियन संहिता कब लिखी गई​

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- नेपोलियन संहिता कब लिखी गई ?

उतर :- नेपोलियन संहिता सन् 1804 में लिखी गई थी l नागरिक संहिता को नेपोलियन की संहिता के नाम से जाना जाता है l नेपोलियन ने इसमें जन्म पर आधारित विशेषाधिकार समाप्त करके सभी नागरिकों समान अधिकार प्रदान किए l इस संहिता में मानव अधिकारों की घोषणा की गई । इस संहिता में किसी भी प्रकार का सामाजिक, राजनीतिक, या धार्मिक पक्षपात नही था ।

यह भी देखें :-

नेपोलियन ने कौन से रूल को उखाड़ा था

help me anyone give me right answer don't spam...

https://brainly.in/question/39880258

Answered by shishir303
0

¿ नेपोलियन संहिता कब लिखी गई​ ?

➲ 1804 में

✎... नेपोलियन संहिता सन 1804 ईस्वी में लिखी गई।

  • नेपोलियन संहिता को नेपोलियन कोड या सिविल कोड के नाम से भी जाना जाता था।
  • नेपोलियन फ्रांस के कानूनों को संकलित करने के प्रयास हेतु इस संहिता को लिखवाया था। इस संहिता में फ्रांस के प्रत्येक नागरिक को समान मानव अधिकारों की घोषणा की गई और सबके लिए समान कानून स्वीकार किया गया।
  • हालांकि इस सहिंता में स्त्रियों को पुरुष के समकक्ष नहीं रखा गया था, लेकिन उनके साथ किसी भी तरह का सामाजिक या धार्मिक भेदभाव नहीं था।
  • इस संहिता में विवाह को एक पवित्र और स्थाई बंधन माना गया तथा सिविल मैरिज तथा तलाक जैसी प्रथा को स्वीकार किया गया।
  • नेपोलियन इस संहिता के माध्यम से प्रशासनिक क्षेत्रों में अनेक क्रांतिकारी कार्य किए थे। नेपोलियन संहिता को नेपोलियन ने फ्रांसीसी नियंत्रण के अधीन आने वाले सभी क्षेत्रों में लागू किया था, जिसमें डच, स्विट्जरलैंड, इटली और जर्मनी आदि शामिल थे।
  • नेपोलियन ने इस संहिता के माध्यम से सामंती व्यवस्था को समाप्त किया तथा किसानों को दासता और जागीरदारी सन को से मुक्ति दिलाई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions