निप्रलिखित प्रत्रों के उत्तर दें
2*438
पेड़ और खभे में दोस्ती कैसे हुई।
चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजे से भाग निकलना आपको कैसा लगा?
किन बातों से ज्ञात होता है कि माघव दास का जीवन संपत्रता से भरा था और किन बातों से ज्ञात होता है
के वह सुखी नहीं था?
लालताऊ किस प्रकार बाकी पात्रों से भित्र था?
Scanned with CamScanner
Answers
Answer:
1) एक दिन जोर की आंधी चल रही थी तो खंभा पेड़ के ऊपर घिर जाता है और पेड़ उसे संभाल लेता है और इस पयास मे पेड़ जख्मी हो जाता है तभी से पेड़ और खंभे मे दोस्ती हो जाती हैं
Explanation:
please mark as brainlist
Answer:
1 पेड़ और खंभा दोनों पास पास स्थित थे। एक बार आंधी में जब खंबा गिरने लगा तो पेड़ ने उसे सहारा देकर बचा लिया, इस क्रिया में पेड़ जख्मी हो गया था। तब से इन दोनों में दोस्ती हुई।
2 यह पढ़कर हमें बहुत बुरा लगा कि वह चिड़िया से मीठी-मीठी बातें कर कर उसे नौकर के द्वारा पकड़ पाना चाहता था। इससे हमें सेठ के कपटी स्वभाव के बारे में पता चलता है। यह बढ़कर में बहुत बुरा लगा कि मनुष्य खुद तो स्वतंत्र रहना चाहता है लेकिन अपनी खुशी के लिए पशु पक्षियों की स्वतंत्रता छिनता है।
3 माधव दास के पास संगमरमर का एक महल था, महल के सामने एक बगीचा भी था। महल मे अनेक दास दासिया थे।वह चिड़िया के लिए सोने की कटोरी और सोने का पिंजरा बनवा सकता था। इससे पता चलता है कि माधवदास का जीवन संपन्नता से भरा था। वह दुखी था क्योंकि उसके चहचहाने में जाने वाला कोई नहीं था। वह संध्या को सपने की तरह गुजार देता था।
4 लाल ताऊ भिन्न था क्योंकि
1 वह सबसे मधुर स्वर में बात करता था।
2 वह पढ़ा लिखा था इसलिए दूसरों की चिट्टियां अपने पेट से निकाल कर पढ़ता था।
3 उसके ताऊ जैसे रौब, गुण के कारण सभी उसे लाल तो कहते थे।
Explanation:
Hope it helps you