(ङ) प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
1. सुबह होने पर क्या-क्या होता है?
2. बूंदें किस तरह गिरती हैं?
3. कवि को भगवान् की याद कब-कब आती है?
4. इस पाठ से आपको क्या शिक्षा मिलती है?
न = पंक्ति
Answers
Answer:
1. Subha hone per Surya nekalta h
2. Tip tip tip
3. Jub vo baghwan ko yaad karta h
प्रश्नो के उत्तर :
1. सुबह होने पर पंछी चहचहाते हैं। कलियाँ खिलने लगती हैं। फूलों से महक की लहरें उठती हैं और सब ओर फैल जाती हैं।
2. बूंदें छम छम की आवाज़ करते हुए गिरती हैं ।
3. पक्षी प्रात:काल उठकर आनन्द के गीत गाते हैं। कलियों की सुगंध चारों ओर फैल जाती है। बारिश में बूँदें गिरती हैं और बिजली चमकती है। मैदानी इलाकों, जंगलों और बगीचों में हरियाली का राज होता है और ठंडी हवा चलती है। इन सभी अवसरों पर भगवान को याद किया जाता है।
4. तब याद तुम्हारी आती है नामक कविता रामनरेश त्रिपाठी द्वारा लिखी गयी हैं । इस पाठ के माध्यम से हमे यह शिक्षा मिलती है कि प्रकृति अनमोल है । इसका हर एक कण ईश्वर द्वारा बनाया गया हैं । इसलिए हमें प्रकृति को नुकसान नही पहुचाना चाहिए । हमे प्रकृति की सुंदरता का आनन्द लेना चाहिए ।
For more questions
https://brainly.in/question/23526517
https://brainly.in/question/16197456
#SPJ3