Hindi, asked by nargisahmed422, 3 months ago

न प्रश्नों के उत्तर द-
क. रहीम का पूरा नाम क्या था?
ख. वे किस जाति के थे?
ग. उन्होंने क्या सीख दी?
लिखित​

Answers

Answered by mahajananushka313
0

Answer:

1.अब्दुल रहीम ख़ान-ए-ख़ानाँ

2.जन्म से एक मुसलमान होते हुए भी हिंदू जीवन के अंतर्मन में बैठकर रहीम ने जो मार्मिक तथ्य अंकित किये थे, उनकी विशाल हृदयता का परिचय देती हैं। हिंदू देवी-देवताओं, पर्वों, धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं का जहाँ भी उनके द्वारा उल्लेख किया गया है, पूरी जानकारी एवं ईमानदारी के साथ किया गया है। वे जीवनभर हिंदू जीवन को भारतीय जीवन का यथार्थ मानते रहे।

Similar questions