'निपात शब्द' की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए
Answers
Answer:
किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है। जैसे- तक, मत, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश।
Explanation:
please mark brainliest answer and thank me for this
निपात शब्द की परिभाषा : किसी बात पर जोर देने के लिए और उसे प्रभावशाली बनाने के लिए जिन शब्दो का प्रयोग किया जाता है, उन्हें निपात शब्द कहते हैं ।
निपात शब्दो को अवधारक शब्द भी कहते हैं ।
उदाहरण के लिए तक, तो, भी ये सभी निपात शब्द है ।
निपात के तीन भेद होते हैं -
- उपमार्थक निपात
- कर्मोपसंग्रहार्थक निपात
- पदपूरणार्थक निपात
निपात के नौ वर्ग होते हैं । कुछ के उदाहरण निम्नलिखित है -
1. स्वीकृतिबोधक निपात : हा, जी, जी हाँ
2. निषेधबोधक निपात : मत
3. प्रश्नबोधक निपात : क्या
4. विस्मयबोधक निपात : क्या,काश
निपात के कुछ उदाहरण :
राधा ने मुझसे अभी तक नहीं की है ।
कल सभी मिलकर स्कूल तक जाएंगे।
तुम यहाँ क्या कर रहे हो ?
कल हमारे हिंदी के शिक्षक भी आएंगे।
राम को कल सुबह तक रुकना ही पड़ेगा ।
For more questions
https://brainly.in/question/8634528
https://brainly.in/question/44024792
#SPJ2