Hindi, asked by happysingh881566, 3 months ago

निपात शब्द किसे कहते हैं​

Answers

Answered by aarti225566
11

निपात की परिभाषा

  • ❥किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है|

  • जैसे- तक, मत, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश।

_____________________

उदाहरण :-

❥तुम्हें आज रात रुकना ही पड़ेगा।

❥तुमने तो हद कर दी।

❥कल मै भी आपके साथ चलूँगा।

❥गांधीजी को बच्चे तक जानते है।

❥धन कमा लेने मात्र से जीवन सफल नहीं हो जाता।

❥नीरव खाने के साथ पानी भी पिता था।

______________________

☆゚・*:.。.☆゚・*:.。.☆☆.。.:*・゚☆.。.☆

निपात के प्रमुख कार्य

प्रश्न- जैसे- क्या वह विद्यालय गया था ?

अस्वीकृति- जैसे-वह घर पर नहीं है।

विस्मयादिबोधक- जैसे- कैसी सुहावनी रात है।

किसी शब्द पर बल देना- जैसे- मुझे भी इसका पता है।

यास्क ने निपात के तीन भेद माने है :-

(1) उपमार्थक निपात : यथा- इव, न, चित्, नुः

(2) कर्मोपसंग्रहार्थक निपात : यथा- न, आ, वा, ह;

(3) पदपूरणार्थक निपात : यथा- नूनम्, खलु, हि, अथ।

________________________________

☆゚・*:.。.☆゚・*:.。.☆☆.。.:*・゚☆.。.:*☆

निपात के प्रकार

☆゚・*:.。.☆゚・*:.。.☆☆.。.:*・゚☆.。.:

निपात के नौ प्रकार होते हैं :-

_____________________

(1) स्वीकारात्मक निपात :-हाँ, जी, जी हाँ।

  • ❥ये सब निपात स्वीकृति को व्यक्त करते हैं तथा सदैव स्वीकारार्थक उत्तर के आरम्भ में आते हैं।

प्रश्न- तुम विद्यालय जाते हो ?

उत्तर- जी।

प्रश्न- आप घर जा रहे हैं ?

उत्तर- जी हाँ।

जी तथा जी हाँ निपात विशेष आदरसूचक स्वीकारार्थक उत्तर के समय प्रयुक्त होते हैं।

_____________________

(2) नकारात्मक निपात :-नहीं, जी नहीं।

प्रश्न: तुम्हारे पास यह कलम है ?

उत्तर- नहीं।

_____________________

(3) निषेधात्मक निपात :- मत।

मत- आज आप मत जाइए। मुझे अपना मुँह मत दिखाना।

_____________________

(4) आदरार्थक निपात :- क्या, न।

क्या- तुम्हें वहाँ क्या मिलता है ?

- तुम अँगरेजी पढ़ना नहीं जानते हो न ?

_____________________

(5) तुलनात्मक :- सा।

सा- इस लड़के सा पढ़ना कठिन है।

_____________________

(6) विस्मयार्थक निपात :- क्या, काश।

क्या- क्या सुन्दर लड़की है !

काश- काश ! वह न गया होता !

_____________________

(7) बलार्थक या परिसीमक निपात :- तक, भर, केवल, मात्र, सिर्फ, तो, भी, ही।

तक- मैंने उसे देखा तक नहीं। हमने उसका, नाम तक नहीं सुना।

भर- मेरे पास पुस्तक भर है। उसको अपनी कॉपी भर दे दो।

केवल- वह केवल सजाकर रखने की वस्तु है।

मात्र- वह मात्र सुन्दर थी, शिक्षित तो नहीं थी।

ही- उसका मरना ही था कि घर-का-घर बर्बाद हो गया।

भी- मैं भी यहीं रहता हूँ।

_____________________

(8) अवधारणबोधक निपात :- ठीक, लगभग, करीब।

ठीक- ठीक समय पर पहुँचा। ठीक पाँच हजार रुपये उसने दिये।

लगभग- लगभग पाँच लाख विद्यार्थी इस वर्ष प्रवेशिका की परीक्षा दे चुके हैं।

करीब- इस समय करीब पाँच बजे हैं।

_____________________

(9) आदरसूचक निपात :- जी।

जी- यह निपात व्यक्तिवाचक या जातिवाचक नाम, उपाधि तथा पद आदि सूचित करने वाले संज्ञा शब्दों के बाद प्रयुक्त होता है।

जैसे- इन्दिरा जी, गुरुजी, डॉक्टर जी, वर्माजी।

________________________________

Answered by crkavya123
0

Answer:

यासक का दावा है कि क्योंकि "निपात" शब्द के कई अर्थ हैं, उन्हें निपात के रूप में जाना जाता है - उच्छवच्छेषु अर्थेषु निपातन्तिति निपतः। जो पाद खत्म करे वही जिम्मेदार है। गैर-सार्थक निर्णयों से कभी-कभी अन्य सार्थक परिणाम होते हैं जब वे अपने इच्छित अर्थ के अनुसार नियोजित होते हैं।

Explanation:

निपात शब्द

निपात उन शब्दों को कहा जाता है जो किसी अन्य शब्द के साथ जुड़ जाने पर उनके अर्थ को गहरा कर देते हैं। निपाट निर्धारक इन शर्तों के लिए एक और नाम हैं। इस तरह के भावों का उद्देश्य एक विशिष्ट विचार को उजागर करना है।

निपात शब्द के उदाहरण

  • तुम मनीषा  से ही तो प्यार करते हो। (ही निपात)
  • सुमन ने ही तो तुम्हें प्यार में धोखा दिया। (तो निपात)

आचार्य यास्क के अनुसार निपात के तीन भेद होते हैं। ये तीन भेद निम्न हैं।

  • उपमार्थक निपात
  • पदपूरणार्थक निपात
  • कर्मोपसंग्रहार्थक निपात
  • तुम्हें आज रात रुकना ही पड़ेगा।
  • तुमने तो हद कर दी।
  • कल मै भी आपके साथ चलूँगा।
  • गांधीजी को बच्चे तक जानते है।
  • धन कमा लेने मात्र से जीवन सफल नहीं हो जाता।
  • नीरव खाने के साथ पानी भी पिता था।

इसके बारे में और जानें

brainly.in/question/17192176

https://brainly.in/question/8634528

#SPJ6

Similar questions